JVSTV पर देखें

JVSTV: एक परिचय

झारखण्ड विधान सभा, झारखण्ड राज्य की सर्वोच्च विधायी संस्था है. राज्य गठन के साथ ही 15 नवम्बर, 2000 को यह अस्तित्व में आयी तब Heavy Engineering Corporation (HEC) के लेनिन हॉल में इसे अधिष्ठापित किया गया. वर्तमान में 29 एकड़ में राँची जिला के कुटे राजस्व ग्राम में यह भव्य भवन अवस्थित है.

झारखण्ड विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष, श्री इंदर सिंह नामधारी थे. वर्तमान में श्री रबीन्द्र नाथ महतो, झारखण्ड विधान सभा के अध्यक्ष हैं. श्री महतो झारखण्ड के नाला विधान सभा से विधान सभा सदस्य हैं.

Programmes on JVSTV

Image Gallery

Social Media Feed